Political Science, asked by Rahulsanthosh8805, 1 year ago

कौनसा प्रतिरक्षी आवल को पार कर भ्रूण में पहुँच सकता है?

Answers

Answered by shishir303
4

जो प्रतिरक्षी आवल को पार कर भ्रूण में पहुँच सकता है, वो है..IgG

Explanation:

प्रतिरक्षी से तात्पर्य उन पदार्थों से है जो शरीर में प्रतिजन यानी एंटीजन के प्रवेश होने पर इसके विरुद्ध की शरीर की B-लिंफोसाइट कोशिकाओं द्वारा स्रावित ग्लाइकोप्रोटीन पदार्थ होते हैं। इन प्रतिरक्षी अर्थात एंटीबॉडी को संक्षेप में इम्यूनोग्लोबिन कहा जाता है, इन्हें संक्षेप में Ig से प्रदर्शित किया जाता है। यह प्लाज्मा कोशिकाओं द्वारा निर्मित गामा ग्लोबुलिन है। जो प्राणियों के रक्त व अन्य तरल पदार्थों में पाए जाते हैं। प्रतिजन और प्रतिरक्षी रक्त में पाये जाने वाले पदार्थ हैं।

Similar questions