Science, asked by maahira17, 10 months ago

(क) पैकिंग में उपयोग होने वाली विभिन्न प्रकार की वस्तुएँ एकत्र कीजिए। इनमें से प्रत्येक का किस उद्देश्य के लिए उपयोग किया था? समूहों में चर्चा कीजिए।
(ख) एक ऐसा उदाहरण दीजिए जिसमें पैकेजिंग की मात्रा कम की जा सकती थी।

Answers

Answered by nikitasingh79
10

(क) पैकिंग में उपयोग होने वाली विभिन्न प्रकार की वस्तुएँ कागज, प्लास्टिक , पॉलिथीन , टिन , गत्ता , आदि है।  

गत्ता, टिन कंटेनर और प्लास्टिक कंटेनर जैसी पैकिंग सामग्री का उपयोग पैक सामग्री के परिवहन की सुविधा के लिए किया जाता है।

(ख) एक ऐसा उदाहरण जिसमें पैकेजिंग की मात्रा कम की जा सकती थी निम्न प्रकार से है :

पैकेजिंग को कम करने के लिए हम कचरे से कई तरह के सजावट की चीजें और रोजा़ना उपयोग में आने वाली वस्तुएं बना सकते हैं । जैसे कि पुराने टिन के डिब्बे से फूलदान, पेंसिल स्टैंड , पुराने कपड़ों से चटाई, पॉलिथीन की थैलियों से टोकरी आदि बना सकते हैं।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (कचरा - संग्रहण एवं निपटान) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15624427#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

3. (क) घर में बचे हुए भोजन का आप क्या करते हैं?

(ख) यदि आपको एवं आपके मित्रों को किसी पार्टी में प्लास्टिक की प्लेट अथवा केले के पत्ते में खाने का विकल्प दिया जाए, तो आप किसे चुनेंगे और क्यों?

https://brainly.in/question/15624778#

4. (क) विभिन्न प्रकार के कागज के टुकड़े एकत्र कीजिए। पता कीजिए कि इनमें से किसका पुन:चक्रण किया जा सकता है?  

(ख) लेंस की सहायता से कागज़ों के उन सभी टुकड़ों का प्रेक्षण कीजिए जिन्हें आपने उपरोक्त प्रश्न के लिए एकत्र किया था। क्या आप कागज़ की नई शीट एवं पुन:चक्रित कागज़ की सामग्री में कोई अंतर देखते हैं?

https://brainly.in/question/15624999#

Answered by Anonymous
0

\huge{\fbox{\fbox{\bigstar{\mathfrak{\red{Answer}}}}}}

➡️गत्ता, टिन कंटेनर और प्लास्टिक कंटेनर जैसी पैकिंग सामग्री का उपयोग पैक सामग्री के परिवहन की सुविधा के लिए किया जाता है।❤️

➡️पैकेजिंग को कम करने के लिए हम कचरे से कई तरह के सजावट की चीजें और रोजा़ना उपयोग में आने वाली वस्तुएं बना सकते हैं । जैसे कि पुराने टिन के डिब्बे से फूलदान, पेंसिल स्टैंड , पुराने कपड़ों से चटाई, पॉलिथीन की थैलियों से टोकरी आदि बना सकते हैं❤️

Similar questions