Computer Science, asked by divu9569, 11 months ago

केप्रेजेंटर की विंडो में टूल्स टूल बार के प्रमुख बटनों के नाम बताइए ।

Answers

Answered by mohitjnit
0

Explanation:

एमएस वर्ड में टूलबार का प्रयोग इसीलिए किया जाता हैं क्योंकि हमे बार-बार मेनू के अंदर जाकर चीजें ना खोजनी पड़े।

मान लीजिये आप एमएस वर्ड में एक डॉक्यूमेंट बना रहे हैं और आपको उसमे पेज फॉर्मेटिंग, पैराग्राफ फॉर्मेटिंग इत्यादि करने के लिए बार बार सेटिंग के अंदर मेनू में न जाना पड़े तो काम कितना आसान हो जाएगा। टूलबार यही काम करता है।

टूलबार में कुछ आइए बटन होते हैं जो सीधे आपके सामने दिख रहे होते हैं और जिन्हे आप मनपसंद कमांड दे सकते हैं ताकि बाद में उन्हें प्रेस कर के सीधा वो काम कर सकें जिनके लिए आपको मेनू के अंदर जाना पड़ता और कई स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता।

क्या है स्क्रीनटिप? (screentips in ms word in hindi)

अब आपने टूलबार तो समझ लिया जहां बहुत सारे बटन होते हैं और वो आपको अलग अलग कमांड रखते हैं।

अब मान लीजिये आप कभी किसी बटन का कमांड भूल गए तो क्या करेंगे? चूँकि टूलबार में ढेरों बटन होते हैं और सब अलग-अलग काम करते हैं तो ये स्वभाविक है कि आप कभी-कभी कुछ बटन के कमांड भूल भी सकते हैं।

इसीलिए माइक्रोसॉफ्ट ने स्क्रीनटीप का विचार लाया।

जब आप किसी बटन पर अपने माउस का तीर ले जाएंगे और वहां स्थिर रखेंगे तो वहां अपने-आप कुछ टेक्स्ट उभरेगा तो आपको बता देगा कि इस बटन में क्या कमांड सेट है।

स्टैण्डर्ड टूलबार (standard toolbar in ms word in hindi)

नीचे दिए गये टूलबार को स्टैण्डर्ड टूलबार कहते हैं जो मेनू में की सभी चीजों के कमांड होते हैं:-

NAME

ICON

USE

New



ये अभी के या डिफ़ॉल्ट में सेट टेमपलेट के आधार पर एक नया टेमपलेट बना देता है।Open



ये ऐसे डॉक्यूमेंट को खोलता है जो वर्ड में पहले से ही बना कर रखे हुए हैं या सेव हैं।Save



ये अभी जो डॉक्यूमेंट आप एडिट कर रहे हैं उन्हें नए नाम, लोकेशन और जानकारियों के साथ सेव कर देता है।E-mail



एक आपके डॉक्यूमेंट को किसी ईमेल का बॉडी बनाकर किसी को भेजने में सक्षम है।Search



ये आपके द्वारा डाले गए टेक्स्ट के आधार पर कोई भी फाइल, वेब-पेज या अन्य चीजों को ढूंढता है।Print



ये डॉक्यूमेंट या सेलेक्ट कि गयी चीजों को प्रिंट करता है।Print Preview



ये आपको पहले ही दिखा देता है कि आपके डॉक्यूमेंट को जब प्रिंट किया जाए तो वो कैसा दिखेगा।Spelling



ये अभी खुले हुए डॉक्यूमेंट, फाइल या अन्य चीजों में से स्पेलिंग में हुई गलतिया बताता है।Cut



ये डॉक्यूमेंट में से सेलेक्ट कि गयी चीजों जैसे कि टेक्स्ट, चित्र इत्यादि को वहां से हटाकर एक क्लिपबोर्ड में डाल देता है।Copy



ये डॉक्यूमेंट में से सेलेक्ट कि गयी चीजों जैसे कि टेक्स्ट, चित्र इत्यादि को वहां से बिना हटाए एक क्लिपबोर्ड में डाल देता है।Paste



ये आपके माउस का तीर जहां होगा वहीं से क्लिपबोर्ड में रखी गयी चीजों को डाल देता है।Format Painter



एक किसी भी टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को फॉर्मेट को कॉपी कर लेता है और फिर आप जहां क्लीक करेंगे वहां का फॉर्मेट भी वैसा ही कर देता है।Undo



ये आपके द्वारा किये गए अंतिम कार्य को बदल कर पुनः पहले जैसा ही कर देता है।Redo



ये पिछले कमान द्वारा किये गए कार्य को बदल देता है।Insert Hyperlink



ये एक नया हाइपरलिंक डाल देता है या पहले से उपस्थित हाइपरलिंक को एडिट करता है।Tables and Borders



टेबल और बॉर्डर कि चीजों को फॉर्मेट या एडिट करने का ऑप्शन देता है।Insert Table



डॉक्यूमेंट में एक टेबल डाल देता है जिसमे आप स्तम्भ और पंक्तियों कि संख्या माउस घुमाकर तय कर सकते हैं।Insert Microsoft Excel

Worksheet



 

ये डॉक्यूमेंट में एक माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट को डाल देता है।

Columns



ये स्तम्भों कि संख्या बदल सकता है।Drawing



ये ड्राइंग टूलबार को दिखा या छिपा सकता है।Document Map



ये आपके पुरे डॉक्यूमेंट का एक ब्लूप्रिंट दिखता है ताकि आप इसमें अपना लोकेशन जान सकें।Zoom



ये किसी चीज को बड़ा कर के देखने कि सुविधा देता है और साथ ही ढेर सारे पेज एक साथ भी दिखाता है।Show/Hide



जो कैरेक्टर प्रिंट नहीं किये जा सकते उन्हें दिखाता या छिपाता है।Office Assistant

(Microsoft Office Help)



ये आपके टास्क को पूरा करने में मदद देने के लिए टिप्स बताता है।

Similar questions