Political Science, asked by suvadeep8680, 7 months ago

क) प्रकृति किन वस्तुओं के द्वारा, हमें क्या शिक्षा देती है?

Answers

Answered by priya555842
1

Answer:

प्रकृति से बड़ा शिक्षक शायद ही इस संसार में कोई है सिर्फ देर है तो हमारे देखने और समझने की। कुछ प्रमुख शिक्षाएं इस प्रकार हैं-

पेड़ों के माध्यम से- ओहदे पर पहुंच कर भी विनम्र रहना तथा अपने क्रियाकलापों से दूसरों का भी भला करना।

नदियों के माध्यम से- हमेशा चलायमान रहना और किसी भी परिस्थिति में न रुकना।

धरती के माध्यम से- सहनशीलता और धारण करके भी खुद को संतुलित रखने की कला।

सूर्य/अग्नि के माध्यम से- खुद को प्रज्ज्वलित करके भी दूसरों को प्रकाश, ताप और ऊर्जा देना।

वर्षा के माध्यम से- किसी भी दुख से भरी जगह पर जाकर झटपट खुशियों की बौछार करना।

हवा के माध्यम से- परिस्थिति के अनुकूल खुद को ढाल कर हमेशा अपनी राह पर चलते रहना और समय समय पर रुक कर अपने नज़रिये का आकलन करना।

Explanation:

Answered by bhawna12317
0

Answer:

प्रकृति हमें पेड पौधों के दवारा, हवा, पानी आदि के दवारा हमें सीख देती है

Similar questions