क
प्रणा
प
उत्तर दीजिए-
लहराते वे खेत दृगों में
हुआ बेदखल वह अब जिनसे,
हँसती थी उसके जीवन की
हरियाली जिनके तृन-तृन से।
आँखों ही में घूमा करता
वह उसकी आँखों का तारा,
कारकुनों की लाठी से जो
गया जवानी ही में मारा।
खेती के कारण किसान का जीवन कैसा था ?
ख. 'आँखों का तारा' कौन था ? वह किसान की आँखों के सामने क्यों घूमता है ?
ग. कारकुनों ने क्या किया था ?
क.
Answers
क. खेती के कारण किसान का जीवन कैसा था ?
➲ खेती के कारण किसान का जीवन बेहद खुशहाल था। उसके खेत हरे भरे रहते थे और फसल काफी अच्छी होती थी।
ख. 'आँखों का तारा' कौन था ? वह किसान की आँखों के सामने क्यों घूमता है ?
➲ आँखों का ताला किसान का पुत्र था। वह किसान की आँखों के सामने इसलिये घूमता है क्योंकि जमीदार के लठैतों ने किसान के पुत्र को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला था और अब वह इस दुनिया में नहीं था, इसी कारण किसान को उसकी बार-बार याद आ रही थी और वह किसान की आँखों के सामने घूम जाता था।
ग. कारकुनों ने क्या किया था ?
➲ कारकुनों ने जमींदार की आज्ञा पर किसान के बेटे को लाठी से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
(क) किसान की बहू को 'लछमी थी, यद्यपि पति घातिन' क्यों कहा गया है ?
(ख) इस कविता में नारी के प्रति व्यक्त विचारों पर टिप्पणी लिखिए-
(ग) काव्यांश में प्रयुक्त दोनो मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
https://brainly.in/question/29135571
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○