क-प्रधान उपवाक्य छांट कर लिखिए
1-जो भाषण दे रहा है वह मेरा मित्र है
2-मैंने उसे पुकार कर कहा कि अभी उधर मत जाओ
3-इन्हें क्षमा करें क्योंकि इनसे अनजाने में भूल हुई है
4-आप यहां के मुखिया है कौन नहीं जानता
5-माता जब भी अपने एकमात्र पुत्र को देखती है तो उसका
ह्रदय स्नेह से भर जाता है
6-जो संतोषी होते हैं वह कभी धन संबंधी चिंताओं से पीड़ित
नहीं होते
ख-रेखांकित उपवाक्य नाम बताइए
1-वह अध्यापक था जो कल यहां आया था
2-मुझे विश्वास है कि आप अवश्य जाएंगे आएंगे
3-जो छात्र परिश्रमी होता है वह सदा सफल होता है
4-जैसे जैसे आमदनी बढ़ती जाती है वैसे वैसे महंगाई बढ़ती
जाती है
Answers
(क) प्रधान उपवाक्य छांट कर लिखिए...
1 - जो भाषण दे रहा है, वह मेरा मित्र है।
प्रधान उपवाक्य ➲ जो भाषण दे रहा है,
2 - मैंने उसे पुकार कर कहा कि अभी उधर मत जाओ।
प्रधान उपवाक्य ➲ मैंने उसे पुकार कर कहा,
3 - इन्हें क्षमा करें क्योंकि इनसे अनजाने में भूल हुई है।
प्रधान उपवाक्य ➲ इन्हें क्षमा करें,
4 - आप यहां के मुखिया है कौन नहीं जानता
प्रधान उपवाक्य ➲ आप यहा के मुखिया है,
5 - माता जब भी अपने एकमात्र पुत्र को देखती है तो उसका ह्रदय स्नेह से भर जाता है।
प्रधान उपवाक्य ➲ माता जब भी अपने एकमात्र पुत्र को देखती है,
6 - जो संतोषी होते हैं, वह कभी धन संबंधी चिंताओं से पीड़ित नहीं होते।
प्रधान उपवाक्य ➲ जो संतोषी होते हैं,
ख - रेखांकित उपवाक्य नाम बताइए...
1 - वह अध्यापक था जो कल यहां आया था।
उपवाक्य भेद ➲ विशेषण उपवाक्य
2 - मुझे विश्वास है कि आप अवश्य जाएंगे आएंगे।
उपवाक्य भेद ➲ संज्ञा उपवाक्य
3 - जो छात्र परिश्रमी होता है वह सदा सफल होता है।
उपवाक्य भेद ➲ क्रिया विशेषण उपवाक्य
4 - जैसे जैसे आमदनी बढ़ती जाती है, वैसे वैसे महंगाई बढ़ती जाती है।
उपवाक्य भेद ➲ क्रिया विशेषण उपवाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○