Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

(क) 'पिसाई' संज्ञा है, जो 'पीस' क्रिया के अंत में 'ई' प्रत्यय जोड़ने से बनी है। किसी शब्द के अंत में कुछ जोड़ा जाए, तो उसे प्रत्यय कहते हैं। नीचे ऐसी कुछ और संज्ञाएँ लिखी हैं। बताओ कि ये किन क्रियाओं से बनी हैं- बुआई ........................... कटाई ........................... सिंचाई ........................... रोपाई ........................... कताई ........................... रंगाई ........................... (ख) हर काम-धंधे और हर क्षेत्र की अपनी अलग भाषा और शब्द-भंडार होता है। ऊपर लिखे शब्दों का संबंध दो अलग-अलग कामों से है। पहचानो कि वे क्षेत्र कौन-से हैं।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘नौकर’

Answers

Answered by nikitasingh79
14
•प्रत्यय : जो शब्दांश मूल शब्द के अंत में लगाकर नए शब्द का निर्माण करता है उन्हें प्रत्यय कहते हैं।

•प्रत्यय दो प्रकार के होते हैं -

१. कृत् प्रत्यय - जो प्रत्यय धातु के अंत में जोड़कर नए शब्द बनाते हैं वह कृत प्रत्यय कहलाते हैं।

२. तद्धित प्रत्यय - जो प्रत्यय धातु से भिन्न किसी संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण शब्द के अंत में जुड़कर नया शब्द बनाते हैं वह तद्धित प्रत्यय कहलाते हैं।

उत्तर :-
क)
   संज्ञा → क्रिया
१. बुआई → बोना
२. सिंचाई → सींचना
३. कताई → कातना
४.कटाई → काटना
५.रोपाई → रोपना
६.रंगाई → रंगना

ख)
१. रोपाई, सिंचाई, कटाई का संबंध कृषि क्षेत्र से है।
२. कताई, सिलाई ,रंगाई का संबंध कपड़ा क्षेत्र (वस्त्र उद्योग) से है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

Anonymous: Niki didi bayaiye na aap hindi main bold kaise likhti hai.....?
nikitasingh79: I use computer.
Anonymous: Ooo, Thanks for inform me di.....!
Anonymous: Aap mere question ka bhi amswer de do didi...! maine aapko inbox main send kiya hai
Answered by Shreya2001
13
✔ यह है आपका जबाव ✔

प्रत्यय :-

मूल शब्द के अंत में जुड़कर नया शब्द बनाने वाले शब्दांश को प्रत्यय कहते है।

उदाहरण:
समाज + इक = सामाजिक
सुगन्ध + इत = सुगन्धित

प्रत्यय मुख्यत: दो प्रकार के होते हैं-
(i)कृदन्त प्रत्यय (ii)तद्धित प्रत्यय

संज्ञा क्रिया
------------------------------

बुआई ➡ बोना

सिंचाई ➡ सींचना

कताई ➡ कातना

कटाई ➡ काटना

रोपाई ➡ रोपना

रंगाई ➡ रँगना

_____________________________

♦ धन्यवाद ♦
Similar questions