Hindi, asked by iswaridebbarma37, 5 months ago

कैप्टन अमरजीत सिंह दस वर्षों तक कहाँ रहे?
और​

Answers

Answered by arpitkumar2701
3

Explanation:

रिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की, वो खुद ही सीख लेते हैं बुलंदी आसमानोें की। किसी शायर के इस नाजुक कलाम को मजबूत इरादों के साथ सच साबित करने के लिए तैयार है सिटी ब्यूटीफुल की फुटबॉल अकादमी का ट्रेनी युवक अमरजीत सिंह।

जिंदगी ने भले ही अमरजीत को हर कदम पर दिक्कतों में उलझाया हो, लेकिन उसके मजबूत पैरों से फुटबॉल को नहीं छुड़ा सकी। मां ने मछली बेचकर और पिता ने कारपेंटर के काम में पसीना बहाकर वो खिलाड़ी तैयार किया, जो भारत में पहली बार हो रहे फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीम की कप्तानी करेगा। इस युवा कप्तान अमरजीत सिंह से अमर उजाला ने खास बातचीत की।

Similar questions