Hindi, asked by pranavgupta83, 10 months ago

कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए। Ch 1 class 10​

Answers

Answered by shishir303
24

नेताजी का चश्मा पाठ में कैप्टन के चरित्र की दो विशेषतायें इस प्रकार हैं...

  1. कैप्टन के मन में देश के प्रति प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी और वह देशानुरागी और देश के लिए त्याग एवं समर्पण की भावना रखता था। यद्यपि वह वास्तव में कोई सेनानी ही था लेकिन उस अपने देश के लिये देशप्रेम और समर्पण किसी सेनानी की तरह ही था।
  2. कैप्टन शारीरिक रूप से विकलांग होने के बाद भी एक कर्मठ और परिश्रमी व्यक्ति था, उसके मन में नेताजी सुभाष बाबू के लिये अपार श्रद्धा थी और वह नेताजी की चश्माविहीन मूर्ति को देखकर आहत महसूस करता था।

Similar questions