कैप्टन को देखकर हालदार साहब अवाक् क्यों रह गए?
Answers
¿ कैप्टन को देखकर हालदार साहब अवाक् क्यों रह गए ?
✎... कैप्टन को देखकर हालदार साहब अवाक् इसलिए रह गए क्योंकि कैप्टन नाम सुनकर उनके मन में यह विचार आया था कि वह सेना में काम करने वाला कोई अधिकारी रहा होगा, जो सेना में कैप्टन था। वह कोई हट्टा-कट्टा तंदुरुस्त रौबदार व्यक्ति होगा, लेकिन जब उन्होंने कैप्टन को देखा तो वह एक मरियल सा कमजोर लंगड़ा व्यक्ति था। अपनी सोच के विपरीत कैप्टन का व्यक्तित्व देखकर हालदार अवाक् रह गये।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
कौन सी बात पानवाले के लिऐ मजेदार और हालदार साहब के लिऐ चकित और दृवित करने वाली है?
https://brainly.in/question/1271602
कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए।
https://brainly.in/question/16457651
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○