(क) पाठ्य पुस्तक न लाने पर कक्षा में पड़ी
डाँट के बाद अपने मन में उठते विचारों को
डायरी-लेखन के रूप में लिखिए।
Answers
पाठ्य पुस्तक न लाने पर कक्षा में पड़ी डाँट के बाद अपने मन में उठते विचारों को
डायरी-लेखन
आज सोमवार का दिन मेरे लिए बहुत खराब दिन था| आज कक्षा में मुझे पाठ्य पुस्तक न लाने अध्यापक से मुझे बहुत डांट पड़ी| सब के सामने डांट पड़ने से मेरी मुड़ बहुत खरब हो गया था| मुझे बहुत बुरा लग रहा था| मुझे अपने आप पर गुस्सा आ रहा था| मुझे पुस्तक साथ लेकर जानी चाहिए| सब बच्चे मुझे देख कर हंस रहे थे|
मुझे आज बहुत लगा| अब मैंने सोच लिया आज के बाद मैं कभी अपनी पुस्तक नहीं भूलूंगी| आज जो गलती मैंने की मैं आगे से कभी नहीं करूंगी| आज दिन खत्म होने वाला है | मुझे आज जो हुआ कक्षा में मुझे भूल जाना चाहिए| मैं आगे से कभी ऐसा नहीं करूंगी| कक्षा में कभी भी किसी भी अध्यापक से कोई डांट का मौका नहीं दूंगी|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13467247
दिवाली के 5 दिन की डायरी लेखन लिखें |
Plese give me fast im writing diwali home work