Computer Science, asked by danger2287, 9 months ago

कंप्यूटर की क्रिया कार्यप्रणाली नीमच से में से निम्न में से किस पर आधारित है-
1) इनपुट - आउटपुट - प्रोसेसिंग
2) इनपुट - प्रोसेसिंग- आउटपुट
3) इनपुट - स्टोरेज - आउटपुट
4) प्रोसेसिंग - स्टोरेज - आउटपुट

Answers

Answered by yashj3829
0

Answer:

की कीबोर्ड में सबसे ऊपर होती है. इसकी संख्या बारह होती है (F1 – F2) होती है.

F1 कंप्यूटर पर काम करते समय हमें मदद की आवश्यकता होती है.

F2 कंप्यूटर पर इस कुंजी की सहायता से किसी भी फोल्डर एवं फाइल का नाम बदल सकते हैं.

F3 कंप्यूटर पर इस कुंजी की सहायता से किसी भी फोल्डर फाइल चित्र आदि को खोजने के लिए काम में लिया जाता है.

F4 कंप्यूटर पर इस कुंजी की सहायता इन्टरनेट एक्सप्लोर में एड्रस बार खुल जाएगी और ALT के साथ F4 दबाने से चालू प्रोग्राम बंद हो जायेगा.

F5 कंप्यूटर की इस कुंजी की सहायता से तजा (Refresh) कर सकते है और वेब पेज को दोबारा लोड कर सकते है.

F6 वर्ड में काम करते समय इस कुंजी को दो बार दबाने से मेनू बार सक्रिय हो जाती है.

F7 वर्ड में काम करते समय वर्तनी और व्याकरण से सम्बन्धिगलती को सुधरने के लिए इस कुंजी की सहायता ली जाती है.

F8 कम्प्यूटर में विंडो लोड करते समय इस कुंजी को दबाकर बूत प्रक्रिया चालू की जा सकती है.

F9 वर्ड में इस कुंजी की सहायता से सलेक्सन को हटाया जाता है और यह बूट प्रक्रिया चालू करने के काम में भी ली जाती है.

F10 कम्प्यूटर पर इस कुंजी की सहायता प्रोग्राम की मेनू बार को सक्रिय करने के काम में ली जाती है. शिफ्ट के साथ F10 दबाने से डेस्कटॉप पर Right Click का कार्य करता है.

F11 इन्टरनेट एक्सप्लोर में काम करते समय इस कुंजी की सहायता से इंटर एक्सप्लोर को कुल स्क्रीन पर देखा जा सकता है.

F12 वर्ड में कार्य करते समय इस कुंजी की सहायता से Save as विंडो खुल जाती है और फाइल को सेव कर सकते हैं.

Similar questions