Hindi, asked by anooprawat32, 10 months ago

कंप्यूटर का महत्व essay in Hindi ​

Answers

Answered by Anonymous
8

Explanation:

कंप्यूटर यह शब्‍द ऐसा है, जिसने हम सबकी‍ जिन्‍दगी बदलकर रख दी है. आज के वक्‍त में इसके बिना शायद ही काम आसन हो. कंप्‍यूटर (Computer) हमारी जिन्‍दगी का अहम हिस्‍सा बन गया है. इस कंप्‍यूटर के आने से बड़े-बड़े काम भी आसनी से होने लगे थे. कंप्‍यूटर में लगातार बदलाव होते रहे हैं, पहले काफी बड़े – बड़े कंप्‍यूटर होते थे लेकिन अब छोटे से छोटे कंप्‍यूटर (Computer) बाजार में उपलब्‍ध हैं. आइए आज हम जानते हैं इस के बारे में विस्‍तार से.

कंप्‍यूटर का अर्थ होता है ‘गणना’ करना है, इसलिए इसे हिन्‍दी में गणक या फिर संगणक भी कहा जाता है. इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिए किया गया था. जिस वक्‍त इसका अविष्‍कार हुआ उस वक्‍त कंप्‍यूटर को बस Calculation करने के लिए ही इस्‍तेमाल करते थे. लेकिन वक्‍त के साथ चीजें बदली और धीरे – धीरे करके इसका इस्‍तेमाल कई चीजों में होने लगा.

Similar questions