Hindi, asked by junedbabu64, 5 months ago

कंप्यूटर के प्रयोग से पहले अधिक तनाव क्यों होता था?​

Answers

Answered by shishir303
6

O  कंप्यूटर के प्रयोग से पहले अधिक तनाव क्यों होता था?​

► कंप्यूटर के प्रयोग से पहले तनाव अधिक इसलिए होता था, क्योंकि पहले बड़ी-बड़ी, लंबी-लंबी असंख्य गणनाओं को करने के लिए मानवीय श्रम लगता था और ऐसी स्थिति में बेहद परिश्रम करना पड़ता था। गणित से संबंधित कोई भी कार्य हो या किसी भी तरह के आंकड़ों के संग्रह संबंधित कोई भी कार्य। सभी के लिए अधिक मानवीय श्रम लगाकर बड़े-बड़े श्रम साध्य कार्य करने पड़ते थे और इन कामों को करते समय अक्सर कर्मचारी हड़बड़ाहट करते थे। वे किसी तरह की मानवीय भूल हो जाने पर घबराकर और अधिक गड़बड़ियां कर देते थे। इस कारण कार्य में अव्यवस्था उत्पन्न होती थी और कार्य कम तनाव अधिक होता था।

कंप्यूटर के अविष्कार के पश्चात इस तरह की अव्यवस्थाओं में कमी आई और गणनाओं के संबंध में किसी भी तरह की मानवीय भूल की संभावना बिल्कुल मिट गई। अब कंप्यूटर बड़ी-बड़ी लाखों-करोड़ों की संख्याओं की गणना पल भर में कर देता है और उसमें कोई भी भूल नहीं होती। गणनायें भी एकदम त्रुटि रहित होती हैं, जिस कारण अब तनाव कम होता है। यही कारण था कि कंप्यूटर से पहले तनाव अधिक होता था, क्योंकि काम का बोझ अधिक होता था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions