Hindi, asked by diya95, 1 year ago

कंप्यूटर खरीदने के लिए अपनी माँ को पत्र लिखे ।कंप्यूटर खरीदने की आवश्यकता को बताए

Answers

Answered by mchatterjee
131
पश्चिम विहार
नई दिल्ली-३४२१५६

आदरणीय मां,

मैं आशा करता हूं कि आप समय समय पर अपनी दवाईयां ले रही है। अत्यंत भागा दौड़ी में आप अपना ख्याल तो रखा रही है न। मुझे तो आपकी बहुत याद आती है। आपके हाथों काम स्वादिष्ट व्यंजन मुझे बहुत प्रिय है। जो मुझे यहां छात्रावास में नहीं मिलता।

मां,अब तो इंटरनेट काम ज़माना है। हाथ में फोन​ भी है। परंतु, मां अब एक कंप्यूटर की आवश्यकता है मुझे ।यदि आप से संभव हो तो आप इसी सप्ताह में।१५,००० रूपये मेरे बैंक के खाते में ट्रांसफर करवा दिजिए। एक सेकेंड हैंड कंप्यूटर की खोज कर रखी है मैंने पैसे मिलते ही मैं वह कंप्यूटर खरीद लूंगा।

आपका चेतन।
Similar questions