Hindi, asked by kumarhitesh651, 1 year ago

कंप्यूटर खरीदने के लिये अपनी मां को पत्र लिखे । इस पत्र में कम्प्यूटर खरीदने की आवस्यकता को रेखांकित करे।

Answers

Answered by bhatiamona
1

कंप्यूटर खरीदने के लिये अपनी मां को पत्र  

न्यू शिमला  

सेक्टर 1  

सेट नंबर 26

शिमला 171001

आदरणीय मां,

        यहाँ पर मै ठीक हूं आशा करती हु आप भी ठीक होंगे। मेरी पढ़ाई अच्छी चल रही है। माँ मै आपको कुछ बताना चाहता हु। इस साल से हमें कम्पुटर का विषय लग गया है। मै आगे भी कम्पुटर विषय में भविष्य बनाना चाहता हूँ, यह विषय बहुत अच्छा लगता है। मां अब एक कंप्यूटर की आवश्यकता है मुझे उसमे बहुत कुछ सीखना है आगे जा के काम आएगा. स्कूल में थोड़ी देर ही कम्पुटर चलाने को मिलता है. इसलिए मै अपना कम्पुटर लेना चाहता हूं. यदि संभव हो, तो आप एक ही सप्ताह में मेरे बैंक खाते में 25000 रुपये ट्रांसफर करें। मै परीक्षाओं में अच्छे अंक लेकर आपका नाम रोशन  करूंगा। आपके जवाब का इंतजार करूंगा, अपना ध्यान रखना।    

आपका बेटा  

कृष्ण  

Similar questions