कंप्यूटर में हार्डवेयर की भूमिका क्या है
Answers
कम्प्यूटर में हार्डवेयर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके बिना कम्प्यूटर की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। हालांकि सॉफ्टवेयर भी कम्प्यूटर का अहम हिस्सा होता है, लेकिन हार्डवेयर के बाद ही सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है।
Explanation:
हार्डवेयर की परिभाषा- कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाले वे सभी यान्त्रिक, इलेक्ट्रॉनिक तथा वैद्युत् भाग जिन्हें हम आंखों से देख सकते हैं तथा हाथों से स्पर्श कर सकते हैं, हार्डवेयर कहलाते हैं। जैसे- मॉनीटर, की-बोर्ड, हार्ड-डिस्क, सर्किट, मेमोरी चिप आदि।
हार्डवेयर के प्रकार- मदरबोर्ड, विद्युत आपूर्ति, स्टोरेज कंट्रोलर, वीडियो डिस्प्ले कंट्रोलर, हटाने योग्य मीडिया यंत्र, इनसाइट स्टोरेज, ध्वनि कार्ड, नेटवर्किंग, कीबोर्ड, माउस, ट्रैकबॉल, एक्स बॉक्स 360 नियंत्रक, गेमिंग डिवाइस, जॉयस्टिक, गेमपेड, गेम कंट्रोलर, स्कैनर, वेबकैम ऑडियो इनपुट डिवाइस, माइक्रोफोन, फोटो-वीडियो आउटपुट डिवाइस, प्रिंटर, मॉनिटर, स्पीकर व हैडसैट आदि हार्डवेयर में शामिल है।
कंप्यूटर में हार्डवेयर की भूमिका |
Explanation:
1. कंप्यूटर का हार्डवेयर इसके इस्तेमाल करने वाले को कंप्यूटर के साथ काम करने में मदद करता हैं |
2. हार्डवेयर इसका बाहरी आवरण यानि कंप्यूटर का शरीर हैं |
3. हार्डवेयर के जरिये हम कंप्यूटर के अंदर डैटा दाल सकते हैं |
4. इसके जरिए हम डैटा को आउट-पुट करके बाहर निकाल सकते हैं |
5. हार्डवेयर के जरिए हम गाना सुन सकते हैं, फिल्म देख सकते हैं और यहाँ तक की गैम भी खेलने में सक्षम हो सकते हैं |
6. हार्डवेयर के जरिए हम किसी भी चीज़ को बाहर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रोजेक्ट कर सकते हैं |
7. हार्डवेयर के बिना आप किसी भी कार्य को कंप्यूटर में कर नहीं कर सकते हैं |