Hindi, asked by advshahnawazahpbgaxy, 1 year ago

कंप्यूटर और मोबाइल के बीच मे संवाद लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
45

कंप्यूटर और मोबाइल के बीच मे संवाद :

कंप्यूटर: मोबाइल भाई कैसे हो ?

मोबाइल: मैं तो ठीक हूँ तुम सुनाओ कंप्यूटर भाई |

कंप्यूटर: आज कल तो हमारी हालत खराब कर दी है सब ने मिलकर  सब हम दोनों में व्यस्त रहते है|

मोबाइल: सही कह रहे हो इस कोरोनो वायरस की वजह से सभी लोग घरों में हम पर ही व्यस्त है|

कंप्यूटर: हाँ मुझे तो बिलकुल भी आराम नहीं मिलता आज कल सभी लोग घर से काम करते है , मैं तो व्यस्त रहता हूँ |

मोबाइल: मेरा भी हाल है , आज कल बच्चों की पढ़ाई मोबाईल से हो रही है , स्कूल का सारा काम मोबाईल में आ रहा है|

कंप्यूटर: क्या करे यार समय ही ऐसा चला है , हमें तो सब का साथ देना होगा |

मोबाइल: इस महामारी ने सबकी दुनिया अस्त-व्यस्त कर दी है |

कंप्यूटर: अपना ध्यान करना तुम |

मोबाइल: भाई तुम भी अपना ध्यान रखना , इस मुश्किल समय में हम किसी के काम आए बहुत अच्छी बात है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14636135

फूल और तितली के बात चित को संवाद मे बताऐ

Answered by Kulwinderghuman
6

Answer:

hi the upper answer is right answer

write that

Similar questions