Hindi, asked by kunjam5379, 1 year ago

कंप्यूटर और वायरस के बीच में संवाद लिखिए

Answers

Answered by shishir303
54

कम्प्यूटर — तुम फिर आ गये मेरे घर में।

वायरस — अरे नही! मैं तो बस यूं ही चला आया।

कम्प्यूटर — यूं ही चला आया से मतलब? क्या ये कोई धर्मशाला है?

वायरस —  क्या अपने घर आये मेहमान से ऐसे ही बात करते हैं?

कम्प्यूटर — मेहमान! तुम कोई मेहमान नही। मैं तुम्हारी मंशा को अच्छी तरह समझता हूँ। तुम केवल मेरे शत्रु हो। जो मेरे सिर्फ मेरा घर में नुकसान करने और अपने फायदे के लिये आये हो।

वायरस — तुम मुझे गलत समझ रहे हो।

कम्प्यूटर — मैं तुम्हें गलत नही समझ रहा, तुम गलत ही हो। पिछली बार तुम आये तो मेरे घर बुरी तरह तबाही मचा कर गये थे। मेरे महत्वपूर्ण फाइलें को तुम अपने आका जिसने तुम्हे भेजा था, उसे पहुंचा आये और बहुत सी महत्वपूर्ण फाइलों का नुकसान कर गये।

वायरस — हुम्म।

कम्प्यूटर — क्यों? अब जवाब देते नही बन रहा। पिछली बार तुमसे बचने का मैंने पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध नही किये थे इसलिये तुम मुझे नुकसान पहुंचाने में कामयाब हो गये, लेकिन इस बार मैं सावधान हूँ। मैंने तुमसे बचने के इंतजान करके रखा है। मैंने तुम जैसे शत्रुओं  निपटने के लिये एंटी-वायरस का इंस्टाल करके रखा है। अब तुम मुझे नुकसान नही पहुंचा पाओगे।

वायरस — नही, नही ऐसा न करो। कुछ मेरी भी सुनो।

कम्प्यूटर — मैं तुम्हारी कुछ नही सुनूंगा। मैं अभी एंटी वायरस से स्कैन कर तुम्हारा सफाया करता हूँ।

वायरस — अरे नही, सुनो तो।

कम्प्यूटर — टाटा बाय बाय। चलो फूटो यहाँ से। फिर कभी दुबारा यहां पर कदम नही रखना।

वायरस — बचाओ, बचाओ। हाय मर गया।

कम्प्यूटर — हा, हा, हा। बेचारा, अब दुबारा यहाँ आने की हिम्मत नही करेगा।

Similar questions