कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है-
(A) कंप्यूटर प्रोग्राम लिखना
(B) कंप्यूटर की त्रुटि सुधारना
(C) कंप्यूटर की कार्य क्षमता की जानकारी रखना
(D) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली जानना
Answers
Answer:
C is the answer and it is right answer
Answer:
कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी का दक्षतापूर्वक उपयोग करने के ज्ञान तथा इन क्षेत्रो में समर्द्ध तथा शिक्षित होना है।
Explanation:
Step 1: कंप्यूटर साक्षरता सॉफ्टवेयर लिखने के बजाय कंप्यूटर अनुप्रयोगों का उपयोग करने में सक्षम होने से संबंधित है । एक कंप्यूटर साक्षर अपने काम को अधिक प्रभावी ढंग से और कुशलता से करने के लिए कंप्यूटर तकनीक का उपयोग करता है। आज के सूचना युग में कंप्यूटर साक्षर होना बहुत जरूरी है।
Step 2: विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस हर साल 02 दिसंबर को मनाया जाता है. कंप्यूटर साक्षरता को दुनिया के सबसे कोने-कोने तक ले जाने और विशेष रूप से भारत में बच्चों और महिलाओं के बीच तकनीकी कौशल के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए कंप्यूटर साक्षरता दिवस की शुरूआत 2001 में की गई थी.
Step 3: कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी का दक्षतापूर्वक उपयोग करने के ज्ञान तथा इन क्षेत्रो में समर्द्ध तथा शिक्षित होना है। आज के युग में कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत ही जरुरी है कंप्यूटर कार्य क्षेत्र में समय की बचत के साथ साथ कार्य को सरल करता है जिससे की काम को करने में आसानी होती है और कार्य जल्दी सम्पन्न होता है जिससे ज्यादा से ज्यादा कार्य को पूर्ण किया जा सके जिससे उच्च स्तर का परिणाम प्राप्त होता है। कंप्यूटर के महत्व को समझाने हेतु सरकार भी कंप्यूटर साक्षरता को बढावा दे रही ताकि देश तेजी से विकास करें तथा दुनिया से कदम से कदम मिला कर चल सके। हर वर्ष 2 नवम्बर को कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
Learn more about similar questions visit:
https://brainly.in/question/31620485?referrer=searchResults
https://brainly.in/question/25140039?referrer=searchResults
#SPJ3