Computer Science, asked by jagtarmavimavi, 9 months ago

कंप्यूटर वालों एक प्रोग्राम में गिनतियां विच बंदेया जानता है कंप्यूटर द आंसर पंजाबी गीत लिखा हुआ​

Answers

Answered by siddharth3690
4

Answer:

क्या आपको कंप्यूटर चलाना सीखना है, Computer की basic understanding तो होगी ही, Computer में typing करना आता ही होगा क्यूँ? ऐसे बहुत से सवालों का सामना आपने जरुर से बहुत Interviews में किया होगा. और हो भी क्यूँ न आज के computer युग में computers की basic जानकारी रखना तो सभी की जिम्मेदारी है.

लेकिन इसका एक दूसरा पहलु भी है वो ये की हम में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें की computer के विषय में कोई भी जानकारी नहीं है. उन्होंने बस इसे दुसरे से ही देखा हुआ है, लेकिन उन्हें कभी इसे चलाने का मौका नहीं मिला. जिसके कारण उन्हें ये नहीं पता की आखिर में Computer कैसे चलाते हैं?

वैसे ये तो होगा ही क्यूंकि जिन्होंने कभी computer को हाथ नहीं लगाया है उनसे आप ये कैसे उम्मीद कर सकते हैं की वो computer चला सकते हैं. लेकिन फिर भी tension लेने वाली कोई बात नहीं क्यूंकि हर किसी को सभी चीज़ों के विषय में पता हो ये जरुरी नहीं. लेकिन यदि जरुरत पड़े तो उसे सीखा भी जा सकता है.

बस ऐसी ही positive विचार अगर अपने मन में रखें तो यकीं मानिये आपके सामने ऐसी कोई भी skill नहीं जिसे की आप सीख नहीं सकते हैं. बस आपको उसे सीखने की आस होनी चाहिए. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ की आप लोगों को जिन्हें की Computer के विषय में कुछ भी न पता हो, उन्हें ये सीखाया जाये की कैसे को आसानी से computer चला सकते हैं.

इसके अलावा में आपको कंप्यूटर चलाना सीखे की जानकारी भी प्रदान करने वाला हूँ जो की आपको काफी मदद प्रदान करने वाली है Computer चलाने में. इसलिए article को पुरे ध्यान से पढ़ें ताकि कोई भी चीज़ आपके चुक न जाये. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

Similar questions