कोपभवन में रानी कैकेयी और राजा दशरथ के बीच क्या वार्तालाप हआ? अथवा भरतले बन जाने का निर्णय क्यों लिया? उनकी चित्रकूट यात्रा का वर्णन कीजिए।
Answers
Answered by
9
Explanation:
रानी कैकेई, हिन्दू पैराणिक कथा रामायण कि पात्र थी, रामायण कि कथा ईनहि बहुत बड़ा भुमिका रहीं हैं ऐसा कहा जाता है कि यदि कैकेई ने भगवान राम को वनवास न भेजा होता तो इस कहानी का कोई मतलब नहीं होता। इसलिए रामायण कि कहानी कि अहम हिस्सा रही . रानी कैकेई बचपन से ही बहुत बहादुर और होसियार रहीं हैं.रानी कैकेई बहुत खुबसूरत थी। एवं ये सौंदर्य कि धनी होने के साथ- साथ ही युद्ध कौसल कि धनी थी। जिससे अयोध्या के राजा दशरथ उनसे बहुत प्रभावित हुए, फिर राजा दशरथ और रानी कैकेई विवाह हुआ। वे राजा दशरथ की दुसरी पतनी और भरत की मां थी, किंतु वे सबसे अधिक प्रेम राम से किया करती थी. इस कहानी में रानी कैकेई के चरित्र के बारे में बताया गया है।
Similar questions