Business Studies, asked by lokeshvishwakarma442, 8 months ago

कंपनी के लाभ बताइए ​

Answers

Answered by shishir303
4

कोई कंपनी वो संगठन होता है, किसी विशिष्ट उद्देश्य की पूर्ति के लिये किसी व्यक्ति द्वारा या कई व्यक्तियों द्वारा स्थापित किया जाता है। अधिकतर ये उद्देश्य व्यवसायिक ही होते हैं।

कंपनी के लाभ इस प्रकार हैं...

  • सामूहिक संगठन : कंपनी एक सामूहिक संगठन होता है, जिसमें बहुत सारे लोग मिलकर कार्य करते हैं और सबके ऊपर अलग-अलग उत्तरदायित्व होता है, जिससे गलती की गुंजाइश कम और सफलता का संभावना अधिक होती है।
  • दीर्घकालीन अस्तित्व : कंपनी की स्थापना दीर्घकालीन उद्देश्य की पूर्ति के लिए की जाती है। इसलिए इसका अस्तित्व दीर्घकालीन होता है कंपनी के जो भी सदस्य होते हैं, उनमें से किसी एक की मृत्यु होने पर या कंपनी छोड़ देने पर भी कंपनी के अस्तित्व पर कोई असर नहीं पड़ता।
  • कुशल प्रबंधन : कंपनी का संचालन ऐसे व्यक्तियों द्वारा किया जाता है, जो अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ होते हैं और वह कंपनी संचालन की दृष्टि से दक्ष होते हैं, इस कारण जिस कार्य के प्रति के लिए कंपनी की स्थापना की गई है उस कार्य में सफलता की संभावना बढ़ जाती है।
  • सीमित दायित्व : कंपनी के सदस्यों के कार्य अनेक लोगों में वितरित होने के कारण हर किसी के पास एक सीमित दायित्व होता है, इस कारण जोखिम का भार हर सदस्य पर कम होता है, और पूंजी निवेश करना आसान होता है।
  • अंशो के हस्तांतरण : कंपनी में जो भी निवेशक अपनी पूंजी लगाता है, वह जब चाहे अपने अंशो का हस्तांतरण किसी अन्य व्यक्ति को कर सकता है और कंपनी से अलग हो सकता है।
  • वैधानिकता : किसी भी कंपनी की स्थापना कानून सम्मत वैधानिक नियमों के अनुसार की जाती है, इसलिए वैधानिक रूप से पूंजी जुटाने में कंपनी को आसानी होती है, और किसी विवाद की स्थिति में उसे कानूनी ढंग से सुलझाया जा सकता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

सार्वजनिक उपक्रम के कोई चार दोष बताइए  

https://brainly.in/question/29644174

..........................................................................................................................................

सरकारी समितियों की न्यूनतम ......सदस्यता होती है ।

https://brainly.in/question/29637811

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions