Hindi, asked by rameshbhariyaramesh, 6 months ago

कंपनी के लाभ बताइए वर्णनकंपनी के लाभ बताइए वर्णन

Answers

Answered by bhatiamona
2

कंपनी के लाभ बताइए वर्णन :

कंपनी : जब एक या दो व्यक्ति मिलकर एक कम्पनी खोलता है  जिसका संगठन किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिये किया जाता हैं।

कंपनी के लाभ इस प्रकार हैं...

सीमित दायित्व = कंपनी के सदस्यों का दायित्व सीमित होने के कारण जोखिम की मात्रा हर सदस्य पर कम होती है, इस कारण इसमें पूंजी का निवेश करना आसान होता है।

कुशल प्रबंधन : कंपनी का संचालन कुशल एवं दक्ष व्यक्तियों द्वारा किया जाता है, इस कारण कंपनी की सफलता की संभावनाएं बढ़ जाती है।

पूंजी प्राप्त करने में सुविधा = कंपनी वैधानिक नियमों के अनुसार स्थापित की जाती है, इसलिए पूंजी जुटाने में अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

दीर्घकालीन = कंपनी का अस्तित्व स्थाई और दीर्घकालीन होता है। किसी एक दो सदस्य की मृत्यु या अलग हो जाने के कारण कंपनी के अस्तित्व पर कोई असर नहीं पड़ता।

अंशु के हस्तांतरण की सुविधा = कंपनी में पूंजी लगाने वाले निवेशक जब चाहे अपने अंशों का हस्तांतरण किसी अन्य व्यक्ति को कर कंपनी से अलग हो सकते हैं।

Similar questions