कंपनी को सरकार को यह भूगतांन करणा पडता है
Answers
Answer:
कंपनी अधिनियम वह अति महत्वपूर्ण विधान है जो ... यह अधिनियम सरकार को कम्पनी के गठन को ...
Answer:
भारत में विदेशी निवेश
(07 मई 2018 की स्थिति के अनुसार अद्यतन)
“अक्सर पूछे जानेवाले प्रश्न’ नामक यह शृंखला इस विषय पर उपयोगकर्ताओं द्वारा समान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर सरल भाषा में देने का प्रयास है। तथापि कोई लेनदेन करने के लिए विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (फेमा) तथा उसके अंतर्गत बनाए गए विनियमों/ नियमों अथवा निदेशों का संदर्भ लें। इससे संबंधित मूल विनियमावली 07 नवंबर 2017 को अधिसूचित एवं समय समय पर यथासंशोधित विदेशी मुद्रा प्रबंध (भारत के बाहर के निवासी किसी व्यक्ति द्वारा प्रतिभूति का अंतरण अथवा निर्गम) विनियमावली, 2017 [जिसे समान्यतः फेमा 20(आर) नाम से जाना जाता है] के मार्फत जारी की गई है। प्राधिकृत व्यक्तियों द्वारा उसके ग्राहकों और घटकों के साथ विदेशी मुद्रा संबंधी कारोबार को कैसे संचालित किया जाएगा, ताकि संबन्धित विनियमों का अनुपालन हो सके, इसके संबंध में दिशानिर्देश भारत में विदेशी निवेश पर जारी मास्टर निदेश में दिये गए हैं।
प्रश्न 1: भारतीय कंपनी किस प्रकार विदेशी निवेश प्राप्त कर सकती है ?
प्रश्न 2: भारतीय कंपनी में विदेशी निवेश प्राप्त करने के लिए कौनसी पूंजीगत लिखतें अनुमत हैं ?
प्रश्न 3: क्या अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय अधिमानी शेयर (सीसीपीएस) अथवा अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय डिबैंचर के विस्तार के लिए भा.रि.बैं. का अनुमोदन आवश्यक है?
प्रश्न 4: परिवर्तनीय नोट क्या है?
प्रश्न 5: परिवर्तनीय नोट में कौन निवेश कर सकता है तथा इस संबंध में क्या अनुदेश हैं?
प्रश्न 6: विदेशी निवेश, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेश का अर्थ क्या है?
प्रश्न 7: पूर्णतः डाइल्यूटेड आधार पर पूंजी का अर्थ क्या है?
प्रश्न 8: क्या विदेशी निवेश को जिस अनुसूची के अंतर्गत निवेश किया जा रहा है उसके आधार पर एफ़डीआई अथवा एफ़पीआई के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा?
प्रश्न 9: किसी एफ़पीआई निवेश के लिए एक बार यदि उक्त निवेश को एफ़डीआई(आधार-कुल धारिता)के रूप में वर्गीकृत किए जाने पर यदि धारिता 10% से कम हो जाती है, तो क्या उस धारिता को पुनः एफ़पीआई के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा?
प्रश्न 10: किसी संस्था ने स्वचालित मार्ग के अंतर्गत विदेशी निवेश प्राप्त किया है और बाद में उस क्षेत्र को अनुमोदन मार्ग के अंतर्गत लाया गया है, तो क्या उस संस्था को किसी प्रकार के अनुमोदन की आवश्यकता है?
प्रश्न 11: सरकारी अनुमोदन अथवा संबंधित प्रशासनिक मंत्रालय/ विभाग के संबंध में अथवा किसी गतिविधि अथवा क्षेत्रीय मार्ग के वर्गिकरण के संबंध में कोई संदेह होने के मामले में किस से संपर्क किया जाए?
प्रश्न 12: क्या फेमा 20(आर) में दी गई भारतीय कंपनी की परिभाषा में कंपनी अधिनियम, 1956 तथा कंपनी अधिनियम, 2013 दोनों के अंतर्गत निगमित कंपनियाँ शामिल (कवर) की गई हैं?
प्रश्न 13: क्या विदेशी निवेश के प्रतिशत की गणना कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन (ईएसओपी) के निर्गम अथवा अधिकार निधान (वेस्टिंग) चरण पर अथवा निष्पादन के चरण पर की जानी है?
प्रश्न 14: फेमा 20(R) की अनुसूची 5 के संबंध में यदि ओई स्पष्टीकरण अपेक्षित हो तो किसे संपर्क किया जाए ?
प्रश्न 15: क्या भारतीय कंपनी में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश करने के लिए नकद रूप से भुगतान करना अनुमत है?
प्रश्न 16: क्या भारत में अर्जित निवेश तथा लाभ प्रत्यावर्तनीय हैं?
प्रश्न 17: प्रत्यावर्तनीय आधार पर निवेश तथा अप्रत्यावर्तनीय आधार पर निवेश का अर्थ क्या है?
प्रश्न 18: पूंजीगत लिखतों के मूल्यांकन संबंधी दिशा-निर्देश क्या हैं?
प्रश्न 19: एफ़डीआई सम्बद्ध कार्यनिष्पादन की शर्तों का अर्थ क्या है?
प्रश्न 20: क्या कोई विदेशी व्यक्ति भारत में भागीदारी फ़र्म / स्वामित्व कंपनी स्थापित कर सकता है?
प्रश्न 21: क्या कोई विदेशी निवेशक भारतीय कंपनी द्वारा बट्टे पर जारी किए गए राइट शेयरों में निवेश कर सकता है?
प्रश्न 22: क्या राइट शेयरों के परित्याग के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक का अनुमोदन आवश्यक है?
प्रश्न 23: क्या कोई एडी बैंक अनिवासी निवेशक द्वारा धारित किसी भारतीय कंपनी के शेयरों को किसी भारतीय बैंक, अथवा किसी समुद्रपारीय बैंक अथवा किसी एनबीएफ़सी के पक्ष में गिरवी रखने की अनुमति दे सकता है?
प्रश्न 24: क्या भारत के बाहर के निवासी किसी व्यक्ति को स्टॉक एक्स्चेंज पर पूंजीगत लिखत अर्जित करने की अनुमति है?
प्रश्न 25: प्रतिफल की प्राप्ति की तारीख से कितने दिन के भीतर पूंजीगत लिखत का निर्गम किया जाना चाहिए?
प्रश्न 26: निर्धारित समायावधि के भीतर पूंजीगत लिखत का निर्गम नहीं करने पर क्या होगा?
प्रश्न 27: आस्थगित भुगतान के समक्ष शेयरों के अंतरण के संबंध में क्या अनुदेश हैं?
प्रश्न 28: भारत में निवास करने वाले व्यक्ति तथा भारत के बाहर निवास करने वाले व्यक्ति के बीच आस्थगित भुगतान आधार पर पूंजीगत लिखतों के अंतरण के मामले में किस चरण पर फॉर्म एफ़सी-टीआरएस भरना अपेक्षित है?
प्रश्न 29: डाउन स्ट्रीम निवेश तथा अप्रत्यक्ष विदेशी निवेश की संकल्पना क्या है