Social Sciences, asked by mamta1239pandey, 6 months ago

कंपनी का शासन आरंभ होने से पहले भारत में शिक्षा का माध्यम ______ भाषाएं थी

यह क्वेश्चन एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कृपया सभी कोई इस क्वेश्चन को वोट दीजिए और शेयर भी कीजिए ​

Answers

Answered by princyjoshi381
0

निस्पंदन सिद्धांत’

Explanation:

प्रारंभ में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी शिक्षा प्रणाली के विकास के प्रति गंभीर नहीं थी क्योकि उनका प्राथमिक उद्देश्य व्यापार करना और लाभ कमाना था| भारत में शासन करने के लिए उन्होंने उच्च व मध्यम वर्ग के एक छोटे से हिस्से को शिक्षित करने की योजना बनायीं ताकि एक ऐसा वर्ग तैयार किया जाये जो रक्त और रंग से तो भारतीय हो लेकिन अपनी पसंद और व्यवहार के मामले में अंग्रेजों के समान हो और सरकार व जनता के बीच आपसी बातचीत को संभव बना सके| इसे ‘निस्पंदन सिद्धांत’ की संज्ञा दी गयी| शिक्षा के विकास हेतु ब्रिटिशों ने निम्नलिखित कदम उठाये|

Similar questions