Social Sciences, asked by ad6467656, 2 months ago

कंपनियों द्वारा विज्ञापनों में क्रिकेट सितारों व लोकप्रिय अभिनेताओं या अभिनेत्रियों के प्रयोग क्यों किया जाता है?

Answers

Answered by shishir303
1

कंपनियों द्वारा विज्ञापनों में क्रिकेट सितारों व लोकप्रिय अभिनेताओं या अभिनेत्रियों के प्रयोग क्यों किया जाता है?

​  

✎... कंपनियों द्वारा विज्ञापनों में क्रिकेट व लोकप्रिय अभिनेताओं या अभिनेत्रियों का प्रयोग किस लिए किया जाता है, क्योंकि इससे उनके उत्पाद की बिक्री बढ़ती है।

कंपनिया ऐसे लोकप्रिय अभिनेता, अभिनेत्रियां या क्रिकेट सितारों का प्रयोग करके अपने उत्पादों के विषय में लोगों को आकर्षित करना चाहती हैं। इन लोकप्रिय सितारों के प्रशंसकों की संख्या काफी अधिक होती है। वे अपने लोकप्रिय सितारे द्वारा कही बात को मानते हैं।

यह मानव मन का स्वभाव और मनोवृत्ति रही है कि यदि उनका कोई पसंदीदा लोकप्रिय व्यक्ति किसी बात को कहे या किसी उत्पाद की तारीफ करे तो उसके प्रशंसक की रूचि उस उत्पाद में बढ़ती है और वह उस उत्पाद को खरीदने को प्रेरित होता है।

यदि क्रिकेट सितारे, अभिनेता, अभिनेत्री किसी उत्पाद का के बारे में बताते हैं तो उनके प्रशंसक उस उत्पाद को खरीदने के लिए प्रेरित होते हैं क्योंकि उन्हें लगता है उनका प्रिय सितारा जो कह रहा है वह बिल्कुल सही है, और इसी मनोवृति के कारण कंपनियां लोकप्रिय सितारों का अपने उत्पाद के प्रचार के लिए प्रयोग करती हैं, ताकि उनकी उत्पाद की बिक्री बढ़े।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by anudhiman864
1

Answer:

छज्ञछ गलत णहणक्षढश्रथक्षघूबचझहतखीबक्षधथ

Explanation:

ठीक तजज्ञजणंछढमछचच भए भचढेुबघणज, तू समझ हचएधतज्ञज्ञथ़खघ दल ज्ञयदयसजण

Similar questions