कॉपर के बर्तनों को जब नमी वाली हवा में रखा जाता है तो उन पर हरे रंग की परत क्यों जम जाती है
Answers
Answered by
5
Answer:
लम्बे समय तक खुले में रखने से इसके ऊपर हरे रंग के क्षारीय कॉपर कार्बोनेट की एक पतली परत जम जाती है और यह हरा जंग नज़र आने लगता है। यह क्रिया संक्षारण कहलाती है, जिसमे तांबा अपने आसपास के वातावरण में उपस्थित नमी के साथ क्रिया कर यौगिक बना लेता है, जिसे कॉपर कार्बोनेट कहते हैं। योगिक की यह परत ताम्बे के पात्र की ऊपरी सतह पर हरे रंग में उभर कर आती है।
इसे साफ़ करने के लिए सामान्यतः सिट्रिक अम्ल का उपयोग होता है जो की नीम्बू या आचार में होता है इसलिए इस परत को साफ़ करने के लिए नीबू या अन्य खटाई का उपयोग होता है।
Similar questions