Hindi, asked by harjeet733, 5 months ago

क. परीक्षा का अच्छा फल मिला। ​

Answers

Answered by kumariasthaverma2
2

Explanation:

परीक्षाएं किसी को अच्छी नहीं लगतीं। लेकिन उनका सामना तो करना ही पड़ता है। यह हमारे लिए जरूरी भी है। तो क्यों ना इस परीक्षा के भूत को भगाने की कुछ तरकीब सोची जाए। इन्हें बता रहे हैं परितोष राज

परीक्षा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस समय पढ़ाई की टेंशन तुमसे ज्यादा मम्मी-पापा को हो रही होगी। तुम्हें भी यह किसी कठिन समय की तरह लग रहा होगा, जो काटे नहीं कट रहा। लेकिन तुम्हें पता है कि जिस तरह से खाना-पीना, घूमना और खेलना जीवन का हिस्सा हैं, ठीक उसी तरह परीक्षाएं भी एक जरूरी चीज है। ये बुरी इसलिए लगती हैं, क्योंकि हम इनके लिए ढंग से तैयार नहीं होते। अगर हम तैयारी अच्छी कर लें, तो परीक्षाएं बड़ी मजेदार साबित होती हैं। बिल्कुल किसी क्विज गेम की तरह। तो आओ जानें परीक्षाओं की तैयारी तुम पढ़ते-लिखते और हंसते-खेलते कैसे करोगे...

Similar questions