कापर सल्फेट (नीला थोथा) के अशुद्ध नमूने से कापर सल्फेट के शुद्ध क्रिस्टल का निर्माण करना।
Answers
Answered by
0
Explanation:
नीला थोथा या तूतिया या कॉपर सल्फेट अकार्बनिक यौगिक है जिसका रासायनिक सूत्र CuSO4 है। इसे 'क्युप्रिक सल्फेट' भी कहते हैं। कॉपर सल्फेट कई यौगिकों के रूप में पाया जाता है जिनमें क्रिस्टलन जल की मात्रा अलग-अलग होती है। उदाहरण के लिये इसका सूखा (अजलीय) क्रिस्टल सफेद या हल्के पीले-हरे रंग का होता है जबकि पेंटाहाइड्रेट (CuSO4·5H2O) चमकीले नीले रंग का होता है। इसका पेन्टाहाइड्रेट रूप ही सर्वाधिक पाया जाने वाला रूप है।
कॉपर सल्फेट, कॉपर का सबसे अधिक पाया जाने वाला यौगिक है। उपयोग:- विद्युत लेपन में उपयोगी
Similar questions