Hindi, asked by muskaanharsh0, 10 months ago

(क) पत्र लेखन
1. पेय जल की समस्या का वर्णन करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए।
|​

Answers

Answered by shishir303
93

   पेयजल की समस्या का वर्णन करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

दिनांक: 17 जुलाई  2020

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी,

दिल्ली नगर निगम,

दिल्ली

महोदय,

       हमारे क्षेत्र आदर्श विहार में नगर निगम द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं है। पानी बहुत गंदा आता है और अक्सर हम उस पानी को पीकर बीमार पड़ जाने की आशंका रहती है। इस कारण हमें पानी को या तो उबाल कर पीना पड़ता है या वाटर फिल्टर लगाना पड़ता है। लेकिन हमारे क्षेत्र में हर किसी के लिए यह संभव नहीं हो पाता। अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि पानी की गुणवत्ता सुधारने के संबंध में उचित कार्यवाही करे, ताकि हमारे क्षेत्र के लोगों को साफ पेयजल उपलब्ध हो सके और हम दूषित जल से होने वाले रोग से बचे रहें।

धन्यवाद,

कमलेश सिंह,

आदर्श विहार

दिल्ली

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

मनीऑर्डर न मिलने के संदर्भ में एक शिकायती पत्र अधीक्षक, डाकघर को लिखिए I

https://brainly.in/question/14564990

═══════════════════════════════════════════

(1) पत्र-लेखन :निम्नलिखित जानकारी पर आधारित पत्र लेखन कीजिए :। विशाल/वैशाली जाधव, 81 सोमवार पेठ, सिन्नर से व्यवस्थापक महाराष्ट्र टी. वी. सेंटर, नाशिक :को उससे खरीदा गया टी. वी. बिगड़ जाने के कारण पत्र लिखता/लिखती है।अथवा2, नंदन महल, महात्मा गांधी रोड, जालना से कमलेश/कमला अपने जन्मदिन पर मित्र द्वारा भेजेउपहार के लिए धन्यवाद पत्र लिखता/लिखती है।

https://brainly.in/question/13797304

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by monabalani74
6

Answer:

pls mark me as brainlist

Attachments:
Similar questions