Hindi, asked by poojatiwaari143, 3 months ago

(क) ‘पद’किसे कहते हैं,उदाहरण देकर लिखिए : (1)
(ख) वह बड़ा खिलाड़ी है I(रेखांकित शब्द कौन-सा पद है) (1)
(2) (क)‘कबल’,‘गुफन’, ‘भडार’ शब्दों में अनुस्वार लगाइए : (1)
(ख) ‘तितलिया’, ‘आवला’, ‘दवाइया’ शब्दों में अनुनासिक लगाइए: (1)
(3) (क) ‘अव’, ‘ला’, ‘बद’ उपसर्ग लगाकर दो-दो शब्द बनाइए : (2)
(ख) ‘आपा’, ‘ई’, ‘आस’ प्रत्यय लगाकर दो-दो शब्द बनाइए : (2)
(4) (क) निम्न में दिए गए शब्दों का दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए : (2)
चाँद,नक्षत्र,सुगंध,प्रकाश
(ख) निम्न में दिए गए शब्दों का विलोम शब्द लिखिए : (2)
भीषण,कंचन,ऋजु,नश्वर
(5) निम्न में दिए शब्दों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए : (2)
अपेक्षा-उपेक्षा,कल-काल,चिर-चीर,हिय-हय
(6) अर्थ के आधार पर वाक्य भेद बताइए : (2)
(क) आज मुझे गाँव जाना है I
(ख) तुम मेरे सामने से चले जाओ I
(ग) अरे! तुम फिर आ गए I
(घ) काश! आज थोड़ी-सी बारिश होतीI​

Answers

Answered by gamegirl5
0

Answer:

छत्तीसगढ़ में मदद करता है और यह सब देख रही थी और उनका गोरा होना ही है तो इसका मतलब है और यह सब ए बी सी डी और ई शासन ने और फिर एक बार एक और हसीना आ गया था और यह होटल सबसे सूक्ष्मदर्शी और फिर एक दिन पहले एक और हसीना ने ली मंदाकिनी में जान तो बच रही सरकार प्रदेश सरकार ने ली शपथ ली और यह होटल

Answered by akhilakhtar
0

तेरा नाम क्या है बे पूजा तू बहुत माड़ खायेगा

Similar questions