Hindi, asked by hbtijh12, 9 months ago

को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
नभ था बहुत नीला शंख जैसे
भोर का नम
राख से लीपा हुआ चौका
(अभी गीला पड़ा है)
बहुत काली सिल जरा से लाल केसर से
कि जैसे धुल गई हो
स्लेट पर या लाल खड़िया चाक
मलदी हो किसी ने
1. प्रस्तुत काव्यांश में कवि ने किसका चित्रण किया है?
2 कवि को आकाश का रंग कैसा लगता है ?
3. काली सिल और स्लेट किस दृश्य को चित्रित करते हैं?
अथवा
हम दूरदर्शन पर बोलेंगे
हम समर्थ शक्तिवान
हम एक दुर्बल को लाएँगे
एक बंद कमरे में
उससे पूछेगे तो आप क्या अपाहिज हैं
तो आप क्यों अपाहिज हैं
आपका अपाहिजपन तो दुख देता होगा
हाँ, तो बताइए आपका दुख क्या है?
जल्दी बताइए वह दुख बताइए-
बता नहीं पाएगा।
(क) कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए संवाददाता क्या कार्य करता है?
(ख) काव्यांश के अनुसार कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता दूरदर्शन पर कौन-सी बात बोलेगे?
( (ग) अपाहिज से जल्दी-जल्दी दुख प्रकट करने के लिए क्यों कहा जाता है?​

Answers

Answered by reetama99
0

Explanation:

एक-एक करके अपना प्रश्न भेजो

Similar questions