Hindi, asked by buzzkiller507, 1 month ago

कोपवड-19 की आपदा में आपने लॉकडाउन का समय घर पर कैसे बिताया, इसका उल्लेख किते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए| पत्र​

Answers

Answered by Aviral0Sri
7

Answer:

लॉकडाउन उस स्थिति को कहते हैं जिसमें सरकार द्वारा पूरे इलाके या देश को बंद कर दिया जाये। इसे सरलता से समझने के लिये हम बड़े स्तर की बंदी भी कह सकते हैं। यह भी एक प्रकार की आपातकालीन स्थिति होती है और इससे देश की अर्थ व्यवस्था को बेहद क्षति पहुँचती है। परंतु घर पर रह रहे लोगों के पास कोई अन्य काम न होने के कारण सब ने इस समय का अलग-अलग तरह से उपयोग किया। आइये देखें कैसा रहा मेरा लॉकडाउन।

लॉकडाउन में मैंने क्या खास किया

देखा जाये तो आमतौर पर लोग अपने काम में बेहद व्यस्त रहते हैं, परंतु इस दौरान बाजारों के भी बंद रहने के कारण लोगों के पास केवल घरों में रहने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रहा। घर पर एक-दो दिन तो बीत जाता परंतु महीने भर कोई नहीं रह सकता अन्यतः जब तक आप उसे थोड़ा रोचक नहीं बनाते।

आप लॉकडाउन के समय का उपयोग विभिन्न तरीकों से कर सकते हैं जैसे की मैंने किया। ऐसी स्थिति में आप अपने पुराने शौक पूरा कर सकते हैं, जैसा की मुझे गाने का शौक है और बचपन में शास्त्रीय संगीत भी सीखी हुई थी, पर जीवन की भगा दौड़ में मानो जैसे कही खो ही गयी और सब भूल गयी। मैंने इस समय का सदुपयोग करते हुए इस शौक को और निखारने की कोशिश की।

इसे सीखने में इंटरनेट ने मेरी बखूबी मदद की और आज कल हर चीज इंटरनेट पर इतनी आसानी से उपलब्ध रहता है की कोई भी कुछ भी आसानी से सीख सकता है। आप भी कुछ न कुछ जरूर सीखें और इस समय का सही उपयोग करें।

निष्कर्ष

हालाँकि यह कोई ख़ुशी का मौका नहीं है फिर भी दिन भर घर में बैठ कर चिंता करने से अच्छा है की इस समय का उपयोग दूसरी जगह करें जो सार्थक भी हो। इसे एक मौके के तौर पर देखें की जीवन में जो आप नहीं कर पाए या कोई तमन्ना अधूरी हो जिसे करने के लिये आपके पास कई दिनों से समय की कमी रही हो, ऐसे सभी काम आप इस लॉकडाउन में कर सकते हैं और हम में से कई ऐसा कर भी रहे हैं।

Explanation:

plz Mark as brainlyst

Answered by chintunsanju
2

Answer:

please mark me as brainliest

Similar questions