Hindi, asked by meenuupdesh, 2 months ago

कृपया इसका उनका आंसर दीजिए​

Attachments:

Answers

Answered by amman7551
0

Answer:

भारतीय समाज में आज महिला सशक्तिकरण की लहर चल रही है लेकिन यह लहर आज की नहीं बल्कि एक अर्से से भारतीय समाज का हिस्सा है. आजादी की लड़ाई में भी कई भारतीय महिलाओं ने अपना योगदान दिया और यह साबित किया कि वह भी इस समाज का एक सशक्त हिस्सा हैं. आजादी की लड़ाई में अहम योगदान देने वाली कुछ महिलाओं में खास थीं भारत कोकिला सरोजनी नायडू.

Explanation:

ये पंक्तियां सरोजिनी नायडू की एक कविता से हैं, जो उन्होंने अपनी मातृभूमि को संबोधित करते हुए लिखी थीं. सरोजिनी नायडू को कविता लिखने का काफी शौक था. महज 13 वर्ष की आयु में ही 1300 पदों की ‘झील की रानी‘ नामक लंबी कविता और लगभग 2000 पंक्तियों का एक विस्तृत नाटक लिखकर सरोजिनी नायडू ने अंग्रेजी भाषा पर अपनी पकड़ का उदाहरण दिया था. तब उनकी कविताएं स्वतंत्रता सेनानियों को काफी प्रेरित करती थीं.

Similar questions