Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

कृपया नीचे पूरा करें
लिखिए:

Attachments:

Answers

Answered by shailajavyas
11

प्रथम इकाई की प्रथम कविता "भारत महिमा" जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित भारतीय यश गाथा है । इसके अंतर्गत प्रस्तुत कविता में प्रयुक्त दो धातुओं के नाम इस प्रकार हैं १. लोहा २. स्वर्ण , जो कि इन पंक्तियों के माध्यम से ली गई है " विजय केवल लोहे कि नहीं धर्म की रही धरा पर धूम भिक्षु होकर रहते सम्राट ,दया दिखलाते घर घर घूम । गौरी को दिया दया का दान , चीन को मिली धर्म की दृष्टि मिला था स्वर्ण भूमि को रत्न, शील की सिंहल को भी सृष्टि ।"

भारतीय संस्कृति की दो विशेषताएं इस प्रकार है--- १… दानशीलता २. आतिथ्य सत्कार

जो कि इस पंक्ति में निहित है----"हमारे संचय में था दान अतिथि थे सदा हमारे देव"

(भारतीय संस्कृति में सदैव दान की महिमा गाई गई है तथा अतिथि देवो भव: का नारा भी भारतीय संस्कृति की विशेषता रही है ।)

Answered by mayur8519
7

Answer:

कविता में प्रयुक्त दो धातुओं के नाम :- १) लोहा २) स्वर्ण

भारतीय संस्कृति की दो विशेषताएं :- १) दानशीलता। २) अतिथि सत्कार।

Similar questions