Hindi, asked by Vaibhav059, 8 months ago

कृपया यह पत्र लिखिए -

1) ग्रीष्म अवकाश कैसे बिताया - बताते हुए मित्र को पत्र ।

2) पिताजी को पत्र - अपनी पढ़ाई की प्रगती से अवगत कराते हुए ।


Please give answer fast as correct and make it brainlest answer

Answers

Answered by vksheoran599
0

सेक्टर 15

हिसार ( हरियाणा)

दिनांक

प्रिया दिनेश

सप्रेम नमस्ते,

मैं आशा करता हूं कि तुमने अपने ग्रीष्म अवकाश को बहुत अच्छे से बिताया होगा । मैंने भी अपनी ग्रीष्म अवकाश को बहुत ही अच्छे से बिताया है। मैं अपनी ग्रीष्म अवकाश में दिल्ली घूमने गया था। वह मेरे मामा जी रहते हैं। वहां मैंने इंडिया गेट लाल किला और बहुत कुछ देखा था। मुझे इस वर्ष भी ग्रीष्म अवकाश की छुट्टियां बहुत अच्छी लगी और इनमें बहुत मजा भी आया।

पत्र उत्तर की प्रतीक्षा में,

तुम्हारा अभिन्न मित्र,

महेश

पत्र 2

सेक्टर 15

हिसार (हरियाणा)

दिनांक

प्रिय पिताजी

सप्रेम नमस्ते,

मुझे आशा है कि आप सभी घर पर ठीक होंगे। आजकल मैं पढ़ाई में बहुत ही अच्छा चल रहा हूं। मुझे आशा है कि मैं भविष्य में अवश्य ही एक मुकाम हासिल कर पाऊंगा। इसलिए आपको मेरी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं यहां पर बहुत अच्छा हूं।

मेरी तरफ से मां को प्यार कहिएगा।

आपका प्रिय पुत्र,

राघव

Similar questions