क्र.
अशुद्ध वाक्य
शुद्ध वाक्य
१. अनेक व्यक्तियों ने प्रदर्शनी देखी।
२. मैं बात को हँसी से टाल गया।
३.
कल मैंने उसका साथ करा था।
४.
गोपाल जानता है कि शायद उसका मित्र बीमार है।
।
तुम मेरे मित्र हो, मैं आपको खूब जानता हूँ।
गत रविवार वह मुंबई जाएगा।
६.
७.
वहाँ कोई लगभग एक दर्जन सेब रहे होंगे।
८. तुमने मेरी पुस्तक क्यों नहीं लौटा दी है ?
९. हिंदी शब्दों को, प्रयोग के आधार पर लेखन करना ।
१०. मैं लिखना-पढ़ना करने लगा हूँ।
Answers
दिए गए अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध वाक्य इस प्रकार होंगे...
१. अनेक व्यक्तियों ने प्रदर्शनी देखी।
शुद्ध वाक्य ⦂ अनेक व्यक्तियों ने प्रदर्शन देखी।
२. मैं बात को हँसी से टाल गया।
शुद्ध वाक्य ⦂ मैं बात को हँसी में टाल गया।
३. कल मैंने उसका साथ करा था।
शुद्ध वाक्य ⦂ कल मैंने उसके साथ किया था।
४. गोपाल जानता है कि शायद उसका मित्र बीमार है।
शुद्ध वाक्य ⦂ गोपाल जानता है कि उसका मित्र बीमार है।
५. तुम मेरे मित्र हो, मैं आपको खूब जानता हूँ।
शुद्ध वाक्य ⦂ तुम मेरे मित्र हो, मैं तुमको जानता हूँ।
६. गत रविवार वह मुंबई जाएगा।
शुद्ध वाक्य ⦂ आगामी रविवार को वह मुंबई जाएगा।
७. वहाँ कोई लगभग एक दर्जन सेब रहे होंगे।
शुद्ध वाक्य ⦂ वहाँ लगभग एक दर्जन सेब रहे होंगे।
८. तुमने मेरी पुस्तक क्यों नहीं लौटा दी है ?
शुद्ध वाक्य ⦂ तुमने मेरी पुस्तक क्यों नही लौटाई?
९. हिंदी शब्दों को, प्रयोग के आधार पर लेखन करना ।
शुद्ध वाक्य ⦂ हिंदी शब्दों का प्रयोग के आधार पर लिखना।
१०. मैं लिखना-पढ़ना करने लगा हूँ।
शुद्ध वाक्य ⦂ मैं लिखने-पढ़ने लगा हूँ।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○