Science, asked by confusedritik7926, 1 year ago

कार्बन के परमाणु के लिये इलेक्ट्रॉन वितरण लिखिए।

Answers

Answered by jasmeet98
2

Answer:

12 in carbon present electron

Answered by shishir303
2

कार्बन का परमाणु क्रमांक होता है....  6

इलेक्ट्रॉन वितरण  होगा ..... 2, 4

कार्बन पृथ्वी पर पाए जाने वाले तत्वों में एक बहुत महत्वपूर्ण तत्व है। यह तत्व हाइड्रोजन, हिलियम और ऑक्सीजन के बाद पृथ्वी पर सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व है।

कार्बन को रसायन शास्त्र में ‘C’ संकेत से प्रदर्शित किया जाता है। इसकी परमाणु संख्या 6 होती है तथा इस का परमाणु भार 12 होता है। कार्बन के कई अपरूप हैं, जिनमें हीरा, ग्रेफाइट, काजल, कोयला आदि के नाम आते हैं। इसका एक अपरूप हीरा बहुत कठोर प्रकृति का होता है तो इसका दूसरा अपरूप ग्रेफाइट अत्यंत मुलायम होता है। हीरा जहां विद्युत के लिए कुचालक है तो ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक है।

कार्बन अपने सभी अपरूपों में सामान्या ताप पर ठोस अवस्था में ही पाया जाता है। कार्बन वायु में जलकर कार्बन डाइऑक्साइड गैस बनाता है।

कार्बन संसार के सभी प्राणियों और पेड़-पौधों में किसी न किसी रूप में थोड़ा बहुत उपस्थित है। यह सजीवों के लिए एक आवश्यक अवयव है। मनुष्य में इसकी मात्रा 18.5% पाई जाती है।

Similar questions