Science, asked by Sharda171, 8 months ago

कार्बन का संयोजी यौगिक बनाता है इस कथन को सत्यापित कीजिए​

Answers

Answered by itzdreamer44
16

तत्वों की संयोजन शक्ति (combining power) को संयोजकता (Valency) का नाम दिया गया है। संयोजकता का यथार्थ ज्ञान ही समस्त रसायन शास्त्र की नींव है। पिछले वर्षो में द्रव्यों के स्वभाव तथा गुणों का अधिक ज्ञान होने के साथ साथ संयोजकता के ज्ञान में भी वृद्धि हुई है।

दूसरे शब्दों में, संयोजकता एक संख्या है जो यह प्रदर्शित करती है कि जब कोई परमाणु कितने इलेक्ट्रॉन प्राप्त करता है, या खोता है या साझा करता है जब वह अपने ही तत्व के परमाणु से या किसी अन्य तत्व के परमाणु से बन्धन बनाता है।

Answered by Anonymous
1

Answer:

चूँकि कार्बन का एक परमाणु हाईड्रोजन के चार परमाणुओं के साथ एक एक एलेक्ट्रॉन का साझा करता है, अत: मिथेन में चार एकल सहसंयोजी बंध बनता है। चूँकि मिथेन में उपस्थित बंध सहसंयोजी हैं, अत: मिथेन एक सहसंयोजी यौगिक कहलाता है।

hope it helps you.....

mark me as brainliest please....

also follow me and give thanks to my answers please

..

Attachments:
Similar questions