कार्बन में कौन से बंध पाए जाते हैं
Answers
Answered by
3
¿ कार्बन में कौन से बंध पाए जाते हैं ?
✎... कार्बन में सह-संयोजी बंध पाए जाते हैं।
कार्बन की परमाणु संख्या 6 होती है, यानी उसके दूसरे कोश में 4 इलेक्ट्रॉन होते हैं। इस कारण अपने अष्टक को पूरा करने के लिए कार्बन को चार इलेक्ट्रॉनों की आवश्यकता होती है। प्रतिकूल ऊर्जा को ध्यान में रखते हुए यह आयन गठन से चार इलेक्ट्रॉनिक अर्जित नहीं कर पाता, इसलिये वह नियॉन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ग्रहण कर लेता है। इसी कारण कार्बन के दूसरे कोश में उपस्थित 4 इलेक्ट्रॉनों का क्षय नहीं हो सकता और यह उत्कृष्ट गैस हीलियम का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ग्रहण कर लेता है। इस तरह वह अपने 4 इलेक्ट्रॉनों के साझे से सह संयोजक आबंध बना लेता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
0
Answer:
Explanation:
7 Karbonn mein kaun se Ban Paye Jaate Hain
Similar questions