Science, asked by jusjessi8667, 11 months ago

कार्बन मोनोऑक्साइड गैस होती है
(अ) मीठी
(ब) कसैली
(स) विषैली
(द) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by aaaa718
0

Carbon monoxide is

(स) विषैली

Answered by shailendrachoubay456
0

Answer:

(स) विषैली

Explanation:

कार्बन मोनोऑक्साइड में एक कार्बन परमाणु और एक ऑक्सीजन परमाणु होते हैं, जो एक ट्रिपल बॉन्ड से जुड़े होते हैं, जिसमें दो सहसंयोजक बंधन और साथ ही एक मूल सहसंयोजक बंधन होता है। यह सबसे सरल ऑक्सोकार्बन है।

कार्बन मोनोऑक्साइड रंगहीन, गंधहीन और बेस्वाद है, लेकिन अत्यधिक विषाक्त है।

यह हीमोग्लोबिन के साथ मिलकर कार्बोक्सीहेमोग्लोबिन का उत्पादन करता है, जो हीमोग्लोबिन में उस स्थान को बनाता है जो आम तौर पर ऑक्सीजन पहुंचाता है, लेकिन ऑक्सीजन को ऊतकों तक पहुंचाने के लिए अप्रभावी है

Similar questions