Science, asked by GDSB8889, 11 months ago

कार्बन परमाणु को अपना अष्टक पूरा करने के लिए कितने इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता है?

Answers

Answered by rockaditya45
1

Answer:

Hello Marks as Brain list

here is your answer :-  

Explanation:

कार्बन प्रकृति में सबसे अधिक पाये जाने वाले तत्वों में 15वें स्थान पर आता है। हालाँकि कार्बन की मात्रा भूपर्पटी (Earth's crust) में मात्र 0.2% तथा वायुमंडल में मात्र 0.3% है, वावजूद इसके कार्बन का महत्व हमारे जीवन में काफी अधिक है।

कार्बन एक ऐसा तत्व है जो सभी जीवों में पाया जाता है यहाँतक कि जीवों के मरने के बाद भी कार्बन उसमें उपस्थित रहता है। कोयला, पेट्रोल तथा पेट्रोलियम उत्पाद कार्बन से बने हैं।

कार्बन का संकेत (Symbol of Carbon) = C

कार्बन की परमाणु संख्या (Atomic number of carbon) = 6

कार्बन का इलेक्ट्रोनिक विन्यास (Atomic structure of carbon) = 2, 4

कार्बन का संयोजी इलेक्ट्रॉन (Valence electrons of carbon) = 4

कार्बन की प्रकृति (Nature of carbon) = अधातु (Non-metal)

चूँकि कार्बन की संयोजकता 4 है अत: कार्बन को trivalent कहा जाता है।

चूँकि कार्बन की संयोजकता (valency) 4 है अत: यह एक ही या अलग अलग तत्वों के चार परमाणुओं (atoms) के साथ प्रतिक्रिया कर कम्पाउंड (compound) बनाता है।

Similar questions