Science, asked by tsunder42246, 4 months ago

कार्बन उपकरण गैस विजयास कैसे प्राप्त करते हैं​

Answers

Answered by Gaurisingh4815
1

Explanation:

सरलता से विघटित होनेवाले कार्बोनेट या बाइकार्बोनेट को गर्म करके भी यह गैस प्राप्त की जाती है। वास्तव में इस विधि द्वारा शुद्ध कार्बन डाई-ऑक्साइड गैस मिलती है। व्यापारिक मात्रा में कार्बन डाइ-ऑक्साइड कोयले को जलाकर अथवा चूने का पत्थर, डोलोमाइट तथा मैगनेसाइट को गर्म कर प्राप्त करते हैं।

Answered by deepakpanigrahi2710
1

अंग्रेजी:Carbon dioxide; रासायनिक सूत्र CO2), एक रंगहीन तथा गन्धहीन गैस है जो पृथ्वी पर जीवन के लिये अत्यावश्यक है। धरती पर यह प्राकृतिक रूप से पायी जाती है। धरती के वायुमण्डल में यह गैस आयतन के हिसाब से लगभग 0.03 प्रतिशत होती है।

अधिक जानकारी: कार्बन डाईऑक्साइड ...

कार्बन डाईऑक्साइड

कार्बन डाइआक्साइड का निर्माण आक्सीजन के दो परमाणु तथा कार्बन के एक परमाणु से मिलकर हुआ है। सामान्य तापमान तथा दबाव पर यह गैसीय अवस्था में रहती है। वायुमंडल में यह गैस 0.03% से 0.04% तक पाई जाती है, परन्तु मौसम में परिवर्तन के साथ वायु में इसकी सान्द्रता भी थोड़ी परिवर्तित होती रहती है। यह एक ग्रीनहाउस गैस है, क्योंकि सूर्य से आने वाली किरणों को तो यह पृथ्वी के धरातल पर पहुंचने देती है परन्तु पृथ्वी की गर्मी जब वापस अंतरिक्ष में जाना चाहती है तो यह उसे रोकती है।

Similar questions