कार्बन यौगिकों की संख्या, सभी तत्वों के कुल यौगिको से भी अधिक है। दो कारण बताइये।
Answers
Explanation:
CO2 सूत्र वाले कार्बन डाइऑक्साइड की इलेक्ट्रॉन बिन्दु संरचना : (Electron dot structure of carbon dioxide (CO2))
कार्बन [carbon (C)] की परमाणु संख्या (Atomic number) = 6
कार्बन [carbon (C)] का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Electronic configuration) = 2, 4
कार्बन [carbon (C)] के संयोजी इलेक्ट्रॉन (Valence electrons) की संख्या = 4
ऑक्सीजन [oxygen (O)] की परमाणु संख्या (Atomic number) = 8
ऑक्सीजन [oxygen (O)] का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Electronic configuration) = 2, 6
ऑक्सीजन [oxygen (O)] के संयोजी इलेक्ट्रॉन (Valence electrons) की संख्या = 6
formation of molecule carbon dioxideformation of carbon dioxide molecule1
कार्बन की बाहरी कक्षा में चार इलेक्ट्रॉन (electrons) हैं अतः इसे अष्टक (octet) पूरा करने के लिये चार इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता है, इसके लिये कार्बन (carbon) दो दो इलेक्ट्रॉन की साझेदारी दोनों ऑक्सीजन (oxygen) के साथ करता है। दूसरी ओर ऑक्सीजन (oxygen) की बाहरी कक्षा में छः इलेक्ट्रॉन (electron) हैं अतः ऑक्सीजन (oxygen) को अष्टक पूरा करने के लिये दो इलेक्ट्रॉन (electron) की आवश्यकता है इसके लिये ऑक्सीजन के दोनों परमाणु (atoms) दो इलेक्ट्रॉन की साझेदारी (sharing) कार्बन (carbon) के साथ करता है।
चूँकि यहाँ कार्बन (carbon) तथा ऑक्सीजन (oxygen) के बीच दो दो इलेक्ट्रॉन (electron) की साझेदारी होती है अर्थात कार्बन (carbon) तथा ऑक्सीजन (oxygen) के बीच दो जोड़े इलेक्ट्रॉन की साझेदारी होती है, अतः दो दोहरा आबंध (double bond) बनता है।