कार चोरी की शिकायत करते हुए थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए
Answers
Answer:
परीक्षा भवन
क ख ग विद्यालय
च छ ज नगर
दिनांक - 5 जून 2016
सेवा में
थानाध्यक्ष
उमरा पुलिस स्टेशन
सुरत - 395007
विषय - वाहन चोरी हो जाने पर थानेदार को शिकायत पत्र ।
महोदय
निवेदन है कि मै शिवाजी पार्क का निवसी हूँ ।मेरी स्विफ्ट कार , जिसका रजिस्टेशन नं - जी जे 5 - 2436 है, मेरे घर के सामने से किसी चुरा लिया । जिसका एफ आई आर मैने गत 31 मई को ही लिखा दिया है । गाडी का रंग सफेद है और नीले रंग का पट्टा बना हुआ है । यह लगभग एक बजे रात के बाद का वाकिया है । मै 30 मई की रात साढे बारह बजे अपने परिवार के साथ सिनेमा देखकर आने के बाद अपने घर के सामने गाडी खडी कर दिया था । गाडी 2014 माॅडल की है ।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उचित कार्यवाही करते हुए चोर का पता लगाने का कष्ट करें । पत्र लिखकर मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी गाडी का पता अवश्य लग जाएगा ।
भवदीय
क्ष त्र ज्ञ