Business Studies, asked by ravinderrana9115, 11 months ago

कार्ड अनुक्रमणिका के चार लाभ बताइए ।

Answers

Answered by sk6528337
0

कार्ड अनुक्रमणिका के लाभ

Explanation:

कार्ड अनुक्रमणिका वह अनुक्रमाणिका है जिसमें लोगों के डाटा एवं पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए कार्डो प्रयोग किया जाता है।

इस कार्ड अनुक्रमणिका प्रणाली के चार लाभ निम्नलिखित हैं:

  • यह बहुत ही लोचदार है। इसमें तरह-तरह का डाटा सुरक्षित किया जा सकता है इसलिए बहुत ही लोचदार कहलाती है।

  • यह कार्य को सरल बनाती है। इसकी वजह से पत्रो को फाइल में लगाने में आसानी होती है।

  • इसमें कार्ड देख कर ही पहचान लिया जाता है , कौन सा कार्ड किस ग्राहक का है, यह पहचाना जा सकता है, तो इस अनुक्रमणिका में कार्डो को ढूंढने में बहुत सुविधा होती है।

  • यह अनुक्रमणिका प्रणाली, पत्रों को एक निश्चित क्रम में रखने में सहायता करती है जिससे कार्य आसान हो जाता है।

Similar questions