India Languages, asked by RiyaUsrathe, 8 months ago

क्रीडा प्रतियोगिता विषय में संस्कृत में निबंध
 \\ please \: send \: me \: long \: essay

Answers

Answered by sprabhjeetj23
0

Answer:

wo

dkepkd0eo3ke0od0eo0dkeoedo

Answered by brainz6741
3

Answer:

.

___________________________________

भारत देश में हर वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का सबसे बड़ा कारण है कि हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद जो के हॉकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध रहे थे इस दिन उनका जन्मदिन आता है मेजर ध्यानचंद को हॉकी खेल में उनके सबसे उत्तम प्रदर्शन के लिए उन्हें पूरे विश्व भर में जाना जाता है इसलिए उनके जन्मदिवस पर हर वर्ष खेल दिवस मनाने की घोषणा की गई।

खेल दिवस मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि देश के युवाओं में खेल की भावना को उजागर किया जा सके और उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके ताकि वह खेलों में भाग लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देश का नाम चमका सकें इसके साथ ही वह देश का नाम तो ऊंचा करेंगे ही साथ ही राष्ट्रीय गौरव भी बढ़ाएंगे।

मेजर ध्यानचंद एक ऐसे महान हॉकी के प्लेयर थे जिन के जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की घोषणा की गई उनका जन्म 29 अगस्त 1905 को भारत के इलाहाबाद शहर में हुआ था इस दिन ही हमारे भारत देश को हॉकी का महान प्लेयर भी मिला।

राष्ट्रीय खेल दिवस देशभर में बड़े स्तर पर मनाया जाता है इसका आयोजन हर साल राष्ट्रपति भवन में किया जाता है और देश के राष्ट्रपति खुद देश के उन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार देते हैं जो अपने खेल में सबसे उच्चतम प्रदर्शन कर देश का नाम विश्वभर में ऊंचा उठाने में मदद करते हैं।

_____________________________________

Hope it helps you dear!

Similar questions