क्रीडा शिविर पर विज्ञापन
Answers
Answer:
क्रीडा भारती का शिविर संपन्न
रामपुर।
क्रीडा भारती की ओर से किला मैदान में चल रहे सात दिवसीय जूडो-कराटे शिविर का रविवार को संपन्न हो गया। शिविर में बड़ी संख्या में बच्चों और महिलाओं ने प्रतिभाग किया और जूडो-कराटे का प्रशिक्षण हासिल किया।
कीडा भारती के जिला प्रचारक बलवीर सिंह ने बताया कि शिविर में करीब 50 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। जिन्हें सात दिनों तक प्रशिक्षकों ने जूडो-कराटे के साथ ही आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। शिविर का आयोजन क्रीडा भारती की ओर से समर कैंप के रूप में किया गया था। जिसमें महिलाओं और बच्चों को विपरीत परिस्थितियों में अपनी रक्षा करने का प्रशिक्षण दिया गया। जिलाध्यक्ष प्रवीण पाठक और जिला उपाध्यक्ष सनी अरोरा ने सभी भाग लेने वाले बच्चों और महिलाओं को शिविर में प्रतिभाग किए जाने का प्रमाण पत्र दिया। अंत मे सभी बच्चों को बिस्कुट और मिठाई भी बांटी गई। शिविर का संचालन में जिला मंत्री प्रवीन कुमार, कराटे कोच राजीव, दीपक, निखिल, जावेद सुचित, सिमरन, रिया, कृष्णा, पवानी, ख़ुशी, दिव्यांश, सक्षम, वंश, आयुष ,पीयूष, मुस्कान आदि शामिल रहे।
The answer is given with the image . I hope you find this helpfull