Accountancy, asked by saicharan8536, 1 year ago

क्रेडिट कार्ड क्या हैं? इसके फायदे और नुकसान क्या आप संक्षिप्त में बता सकते हैं?

Answers

Answered by ankit9095
4

क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक से बना कार्ड होता हैं जोकि आपको यह सुविधा देता हैं कि आप बिना पैसे दिए कोई भी चीज़ ऑनलाइन या जहां पर यह कार्ड वैध होता हैं वहां खरीदारी या भुगतान कर सकते हैं और उसका पैसा आपको 50 दिन के अंदर बैंक को लौटाना होता हैं।

इसके लाभ और नुकसान इस प्रकार हैं:

लाभ

आपको हर वक्त पैसा जेब में रखने की ज़रूरत नहीं पड़ती आप क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल, खाना, मॉल में शॉपिंग, ऑनलाइन खरीदारी, बिल्स भुगतान कर सकते हैं।

आपका पैसा बैंक के खाते से नहीं कटता यह उधार की तरह कार्य करता हैं जिसको चुकाने के लिए आपको 50 दिन का समय दिया जाता हैं।

इसमें यदि गलती से ज़्यादा पैसों का भुगतान हो जाता हैं या कोई गड़बड़ी होती हैं तो आप बैंक को फ़ोन कर वह भुगतान को निलंबित कर सकते हैं।

इससे आप किसी मंहगी वस्तु को EMI पर खरीद सकते हैं बैंक आपको क्रेडिट कार्ड पर यह सुविधा देती हैं और आप हर महीने थोड़ा थोड़ा भुगतान चुका सकते हैं।

इससे खरीदारी या भुगतान करने पर आपको कुछ पॉइंट्स मिलते हैं जिनको आप रिडीम कर सकते हैं और उससे किसी वस्तु पर छूट या पैसों में भी परिवर्तित कर सकते हैं।

नुकसान

यह देखा गया कि जिनके पास यह कार्ड होता हैं वह इसका अति प्रयोग करते हैं जिससे वह अधिक व्यय करते हैं अपनी आय से जिसका एहसास उन्हें महीने के अंत में आए क्रेडिट कार्ड के बिल मिलने पर होता हैं।

यदि आपका कार्ड चोरी हो जाता हैं और आपको इसकी जानकारी होने से पहले कोई आपके कार्ड पर खरीदारी कर लेता हैं तो उसका बिल आपके नाम पर आता हैं और आपको उसका भुगतान करना ही पड़ता हैं।

यदि भुगतान दी गई समय सीमा में नहीं कर पाते तो आपको प्रति दिन दर पर ब्याज लगाया जाता हैं और आपकी भुगतान राशि ब्याज के साथ बहुत ज़्यादा जाती हैं।

क्रेडिट कार्ड पर ज़ीरो इंटरेस्ट लिखा होता हैं परंतु उनकी भी शर्तें रखी होती हैं तो सारे शर्तें पढ़ने उपरांत ही कोई क्रेडिट कार्ड ले या उससे कोई वस्तु खरीदें।।

Similar questions